(21) सीमा कुत्ते से डरती है। इस वाक्य में कौन सा कारक हैं?
(A) अपादान कारक
(B) करण कारक
(C) कर्म कारक
(D) सम्बोधन कारक
उत्तर- (A)
(22) ''ऐ राकेश! यहाँ आओ'' इस वाक्य में कौन सा कारक हैं?
(A) अधिकरण कारक
(B) सम्बोधन कारक
(C) कर्त्ता कारक
(D) करण कारक
उत्तर- (B)
(23) 'कुर्सी पर मास्टर जी बैठे हैं' इस वाक्य में 'कुर्सी'
शब्द किस कारक में हैं?
(A) करण कारक
(B) सम्प्रदान
(C) संबंध
(D) अधिकरण
उत्तर- (D)
(24) 'रमा विद्यालय से घर जाती है' में कारक हैं?
(A) अपादान
(B) कर्त्ता
(C) कर्म
(D) सम्बन्ध
उत्तर- (A)
(25) राजा सेवक को कम्बल देता है, वाक्य में रेखांकित
पद में कौन-सा कारक हैं?
(A) कर्म कारक
(B) सम्बन्ध कारक
(C) सम्प्रदान कारक
(D) कर्त्ता कारक
उत्तर- (C)
(26) 'राम की गाय चरती हैं' वाक्य में कौन-सा कारक हैं?
(A) कर्त्ता
(B) कर्म
(C) सम्बन्ध
(D) अधिकरण
उत्तर- (C)
(27) 'मैं तीन मिनट में आ रहा हूँ' में कौन-सा कारक है?
(A) कर्त्ता कारक
(B) सम्बन्ध कारक
(C) अधिकरण कारक
(D) सम्प्रदान कारक
उत्तर- (D)
(28) 'वृक्षों से पत्ते झड़ते हैं' वे कौन-सा कारक हैं?
(A) कर्त्ता
(B) सम्प्रदान
(C) अपादान
(D) अधिकरण
उत्तर- (C)
(29) ''बच्चे बस से पाठशाला जाते हैं।'' इस वाक्य में कौन-सा कारक हैं?
(A) अपादान
(B) सम्प्रदान
(C) कर्म
(D) करण
उत्तर- (D)
(30) 'चूहा बिल से बाहर निकला'- में कौन-सा कारक हैं?
(A) सम्प्रदान कारक
(B) अपादान कारक
(C) करण कारक
(D) सम्बन्ध कारक
उत्तर- (B)